National

राष्ट्रपति ने वाराणसी में हुई मौतों पर शोक जताया

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, वाराणसी में भगदड़ के कारण हुई मौतों, 24 लोगों की मौतpranab mukherjee
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, वाराणसी में भगदड़ के कारण हुई मौतों, 24 लोगों की मौत
pranab mukherjee

नई दिल्ली| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वाराणसी में भगदड़ के कारण हुई मौतों पर रविवार को शोक जताया। वाराणसी में जय गुरुदेव से संबंधित कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे हजारों श्रद्धालुओं में मची भगदड़ के कारण 24 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए।

राष्ट्रपति ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को भेजे संदेश में कहा, “मुझे उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुई भगदड़ के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और अन्य कई घायल हो गए।” उन्होंने कहा, “मैं राज्य सरकार और अन्य अधिकारियों से पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता मुहैया कराने का आग्रह करता हूं, जिन्होंने अपने करीबियों को खो दिया है और साथ ही घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने का आग्रह करता हूं।”

=>
=>
loading...