Entertainment

फिल्म ‘विक्की डोनर’ के तेलुगू रीमेक में देखेंगी छोटे पर्दे की पल्लवी सुभाष

pallaviचेन्नई | छोटे पर्दे पर ‘महाभारत’ और ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ जैसे हिंदी धारावाहिकों के जरिए अपनी पहचान बनाने वाली टेलीविजन अभिनेत्री पल्लवी सुभाष ‘विक्की डोनर’ फिल्म के तेलुगू रीमेक में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। उन्होंने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है। 2012 में शूजित सरकार ने आयुष्मान खुराना व यामी गौतम को लेकर हिंदी फिल्म ‘विक्की डोनर’ का निर्देशन किया। शुक्राण दान जैसे जुदा विषय पर बनी इस फिल्म को समीक्षकों ने जमकर सराहा था और यह कमाई के लिहाज से भी सफल रही थी।

फिल्म के तेलुगू रीमेक से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “रीमेक में पल्लवी मूल फिल्म में यामी गौतम द्वारा निभाई गई भूमिका में हैं और उन्होंने इस फिल्म पर काम भी शुरू कर दिया है। वह अपनी भूमिका को लेकर बहुत उत्साहित हैं।” फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक मलिक राम कर रहे हैं। इसमें सुमंत मुख्य भूमिका में हैं और वही इसे बना भी रहे हैं।

=>
=>
loading...