Regional

यूपी : बंदरों ने सुतली बमों से भरी थैली लोगों पर फेंकी, मासूम सहित 3 घायल

साभार - इंटरनेट

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के एक इलाके में देसी बमों के हमले में एक बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए। लेकिन यह हमला किसी इंसान ने नहीं बल्कि बंदरों ने किया था।

सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को मनु का पुरवा इलाके में बंदरों ने लोगों पर एक पॉलीथीन फेंकी जिसमें देसी (सुतली) बम रखे हुए थे। घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस के मुताबिक, यह सुतली बम किसी चीज से टकराने के बाद फटते हैं। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि गुलाब गुप्ता (60) और उनके पांच साल के पोते सम्राट उस वक्त घर के पास स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे, जब यह हादसा हुआ।

आपको बता दें कि ये सुतली बम को दीवार बम भी कहा जाता है। ये दीवार से जमीन पर जोर से पटकने से फट जाते हैं। पुलिस की शुरुआती जांच में यही बात आई है कि हो सकता है कि बंदरों के हाथ में यही बम लगा हो।

नगर निगम और वन अधिकारियों को जल्द से जल्द बंदरों को पकड़ने के लिए कहा गया है। वहीं , फरेंसिक एक्सपर्ट ने घटनास्थल पर जाकर लैब टेस्ट के लिए सैंपल इकट्ठे किये हैं।

 

=>
=>
loading...