Top NewsUttar Pradesh

बसपा नेता संजय वर्मा पर कातिलाना हमले के दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी हो: अजय कुमार स्वर्णकार

लखनऊ। यूपी के विभिन्न जनपदों में स्वर्णकार/ स्वर्ण व्यवसाइयों के साथ हत्या, लूट आदि बढ़ती घटनाओ से स्वर्ण व्यवसाइयों में पैदा हुए भय के संदर्भ में राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के राष्ट्रीय महासचिव/संस्थापक अजय कुमार स्वर्णकार के नेतृत्व में लखनऊ इकाई द्वारा एक ज्ञापन पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था उप्र) प्रवीण कुमार को सौंपा गया। बता दें कि झांसी में प्रमुख समाजसेवी, व्यवसाई अधिवक्ता संजय वर्मा को दिनदहाड़े गोली मार दी गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वह अपने भाई अजय वर्मा की हत्या की पैरवी कर कचहरी से वापस घर लौट रहे थे।

अजय वर्मा की हत्या झांसी के दुर्दांत अपराधी दो लाख का इनामी सरदार सिंह गुर्जर ने कर दी थी और अब वह जेल में है लेकिन उसका आतंक आज भी झांसी की सड़कों पर दिखाई देता है। इस कातिलाना हमले के खिलाफ अधिवक्ता संजय वर्मा के बेटे इंजीनियर संचित वर्मा ने 8 लोगों के खिलाफ नामजद एवं पांच अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कराई है लेकिन पुलिस आज भी 3 दिन बीतने के बाद भी एक भी गिरफ्तारी नहीं कर सकी है और ना ही संजय वर्मा के परिवार को किसी प्रकार की कोई सुरक्षा दी गई है।

ज्ञात हो कि संजय वर्मा बहुजन समाज पार्टी मैं स्वर्णकार भाईचारा कमेटी के झांसी मंडल के कोऑर्डिनेटर भी रह चुके हैं और झांसी की तमाम सामाजिक गतिविधियों में भाग लेते रहते हैं। प्रतिनिधिमंडल द्वारा वाराणसी में गोकुल सेठ के साथ लूट और पुलिस की उदासीनता के संदर्भ भी में ज्ञापन प्रेषित किया गया।

प्रतिनिधिमंडल ने झांसी की घटना में दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी व परिवार की सुरक्षा की मांग एवं वाराणसी की घटना का खुलासा व माल बरामदगी की मांग प्रमुख रूप से की गई। प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष मनीष वर्मा (बन्नू भैया), नगर अध्यक्ष मोहन वर्मा,नगर उपाध्यक्ष विपिन वर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सोनी व नगर सचिव अमित वर्मा व नरायन वर्मा, रमेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH