National

आज 21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण, देर रात इतने बजे से शुरू होगा असर

चंद्रग्रहण

नई दिल्ली।  आज यानी 27 जुलाई को 21वीं सदी का सबसे बड़ा चंद्रग्रहण लगने वाला हैं इस पर दुनियाभर की निगाहें टिकी हैं  भारत में पूर्ण चंद्रग्रहण दिखाई देगा देशभर के कई इलाके में पूर्ण चंद्रग्रहण को देखने के लिए कई तरह के इंतजाम किए गए हैं बताया जा रहा है कि भारत में चंद्रग्रहण का असर देर रात 10.53 बजे से ही दिखना शुरू हो जाएगा

भारत में देर रात दिखेगा चंद्रग्रहण का असर

भारत में देर रात से चंद्रग्रहण का असर दिखना शुरू हो जाएगा  धीरे-धीरे चांद का रंग लाल होता जाएगा और एक समय ऐसा आएगा जब चांद पूरी तरह से गायब हो जाएगा

देर रात 1.51 बजे – चंद्रग्रहण अपने सर्वोच्च स्तर पर होगा

बता दें, देर रात 1 बजकर 51 मिनट पर पूर्ण चंद्रग्रहण होगा और शनिवार सुबह 5 बजे तक इसका असर रहेगा।

दोपहर में ही बंद हो जाएंगे कई बड़े मंदिर

सदी के सबसे बड़े चंद्रग्रहण के कारण देशभर के कई बड़े मंदिर दोपहर बाद ही बंद हो जाएंगे  हरिद्वार, वाराणसी और इलाहाबाद में हर शाम होने वाली गंगा आरती भी दोपहर को होगी  चंद्रग्रहण के कारण ही दोपहर एक बजे गंगा आरती का विशेष आयोजन किया जाएगा  देश के कई बड़े मंदिरों में दोपहर दो बजे के बाद दर्शन नहीं हो पाएंगे 

पूर्णिमा के दिन पड़ता है चंद्रग्रहण

चंद्रग्रहण पूर्णिमा के दिन पड़ता है लेकिन हर पूर्णिमा को चंद्र ग्रहण नहीं पड़ता है इसका कारण है कि पृथ्वी की कक्षा पर चंद्रमा की कक्षा का झुके होना  यह झुकाव तकरीबन 5 डिग्री है इसलिए हर बार चंद्रमा पृथ्वी की छाया में प्रवेश नहीं करता  उसके ऊपर या नीचे से निकल जाता है  यही बात सूर्यग्रहण के लिए भी सच है

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique