RegionalTop News

ओडिशा में मारे गए 18 माओवादी, 2 पुलिसकर्मी भी घायल

उड़ीसा के मलकानगिरि जिले, सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, 18 माओवादी मारे गएmaoist encounter in odisha
उड़ीसा के मलकानगिरि जिले, सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, 18 माओवादी मारे गए
maoist encounter in odisha

मलकानगिरि। उड़ीसा के मलकानगिरि जिले में सोमवार तड़के सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार इस ऑपरेशन में 18 माओवादी मारे गए हैं। यह सफलता ओडिशा और आंध्र प्रदेश की पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में हाथ लगी। इस एनकाउंटर में दो ग्रेहाउंड कर्मी घायल हुए हैं। अन्य जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

तीन दिन पहले जगदलपुर में 15 माओवादी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। पुलिस के मुताबिक इलाके में सक्रिय नक्सलियों को अपने नेताओं से मोहभंग हो चुका है। राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की कामयाबी के चलते नक्सली मुख्य धारा में जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

पहले पिछले महीने छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण किया था। 57 महिला और पुरुष नक्सलियों ने समर्पण किया था। 297 नक्सली समर्थक एवं सहयोगियों ने भी पुलिस के समक्ष भविष्य में नक्सलियों का साथ नहीं देने और समाज की मुख्यधारा से जुडक़र रहने का संकल्प लिया। आत्म समर्पित नक्सलियों को शासन की पुनर्वास योजना के तहत प्रत्येक को 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी।

=>
=>
loading...