Monsoon Session Of Parliament 2018National

मानसून सत्र: पारित कराया जाएगा एससी/एसटी एक्ट से जुड़ा विधेयक

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) पर अत्याचार रोकने के उद्देश्य से मंत्रिमंडल बुधवार को ही मंजूर विधेयक संसद में ही पारित कराएगा।

कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे के उठाए गए मुद्दे पर राजनाथ सिंह ने लोकसभा में शून्य काल के दौरान कहा, “सारा देश अवगत है कि सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया था उससे ‘अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण कानून’ कमज़ोर हो गया था।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसी समय कहा कि हम ऐसा ही या इससे भी कड़ा कानून लाएंगे। कल ही मंत्रिमंडल ने इस विधेयक को मंजूरी दी है। हम इसी सत्र में उसे पेश करेंगे और पारित कराएंगे।

संसद का मानसून सत्र 10 अगस्त तक होना तय हुआ है और आज के बाद इसकी छह बैठकें होनी हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH