Sports

36 साल बाद कपिल देव को मिला PF का पैसा, धनराशि सुन रह जाएंगे हैरान

मुंबई। भारत को 1983 का विश्व कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने जब क्रिकेट की दुनिया में कदम नहीं रखा था। उससे पहले कपिल देव ने तीन साल तक एक कपंनी में काम किया था। वो मोदी स्पिनिंग एंड वीविंग मिल्‍स में लायजनिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। इस कंपनी में उन्‍होंने 1979 से 1982 तक काम किया था।

36 साल बाद चुकाया कपिल देव का पीएफ

खबरों कि माने तो इस कंपनी ने करीब 36 साल बाद अपना बकाया चुकाया है। कंपनी पर कपिल का 2.75 लाख रुपए का प्रोविडेंट फंड बकाया था जिसे कंपनी ने अब 36 साल बाद चुकाया है। ये सुन के आप चौंक जाएंगे।

पुराने रिकॉर्ड के बाद मिली जानकारी

इसके बारे में कंपनी के सचिव ने बताया कि जब वो कंपनी के पुराने रिकॉर्ड्स चैक कर रहे थे। तो उनको पता चला कि कंपनी ने अभी तक कपिल देव को उनका पीएफ का पैसा नहीं दिया है। जिसके बाद उन्होंने कपिल देव से संपर्क किया और उनको वो बकाया चुकाया ।

भारत के लिए खेले हैं 225 वनडे मैच

आपको बता दें कि कपिल देव सालों पहले क्रिकेट से सन्‍यास ले चुके हैं। 1983 में कपिल देव ने भारत को पहला वर्ल्‍ड कप जितवाया था। उन्‍होंने भारत की तरफ से कुल 225 वनडे मैच खेले हैं और इन मैचों में उन्‍होंने कुल 3783 रन बनाए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH