RegionalTop NewsUttar Pradesh

राजधानी लखनऊ में बारिश और तूफ़ान ने मचाया कोहराम, तीन की मौत

लखनऊ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बारिश और तूफ़ान की वजह से अलग-अलग इलाकों में एक के बाद एक 4 इमारतें गिर गई। इन इमारतों के गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार लोग घायल हो गए। जिसके बाद शहर में खौफ का माहौल है।

राजधानी के गणेशगंज इलाके में एक बच्ची की मौत

लखनऊ के गणेशगंज इलाके में एक बिल्डिंग के गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि वहीं हुसैन में इमारत के गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस प्रशासन की टीम राहत कार्य में जुटी हुई है। पिछले एक सप्‍ताह से लखनऊ और आस पास के इलाके में लगातार बारिश हो रही है।

लखनऊ के उदयगंज के पास एक इमारत गिर गई है, इसमें चार लोगों को बचाया गया है

हालांकि गणेशगंज में गिरने वाली बिल्डिंग 60-70 साल पुरानी थी। इस बिल्डिंग में परिवार के 6 लोग और एक आया समेत कुल 7 लोग थे, बिल्डिंग के मलबे में दो लोग दब गए थे। इनमें से एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि घायल महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसका इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। परिवार के बाकी 5 लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

=>
=>
loading...
Manish Srivastava