Sports

28 साल बाद कोहली ने खेली रिकॉर्ड तोड़ पारी, तोड़ा ये रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने आलोचकों को जवाब देते हुए इंग्लैंड की सरज़मी पर अपने करियर का पहला शतक ठोक दिया है। एक समय टीम इंडिया की आधी टीम 150 रनों से पहले ही पवेलियन जा चुकी थी। तब कोहली ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर छोटी- छोटी साझेदारी करते हुए भारत को मैच में वापस ले कर आए। कप्तान विराट कोहली ने संकट में घिरी टीम इंडिया में अपने जुझारू शतक की बदौलत नई जान फूंक डाली।

विराट कोहली

एक समय 150 बनाना था मुश्किल टीम को 274 रनों तक पहुँचाया:

पहले टेस्ट के दूसरे दिन एक समय भारत की टीम 150 रन बनाने के लिए जूझ रही थी। लेकिन ये कोहली का शतक ही था कि टीम 274 के स्कोर तक पहुँच सकी। इस शतक के साथ कोहली ने इंग्लैंड की धरती पर अपना पहला शतक बनाया।

28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा:

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड में 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली ने भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के पहली पारी में सर्वाधिक 121 रन बनाने का कीर्तिमान को तोड़ते हुए 149 रनों की पारी खेली। अजहर ने 1990 में लॉर्ड्स टेस्ट में यह शतकीय पारी पारी खेली थी। हालांकि भारत ने वह टेस्ट 247 रनों से हार गया था।

पहले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 1 विकेट खोकर 9 रन बना लिए थे और टीम इंडिया को 22 रनों की लीड इंग्लैंड के द्वारा मिल गई थी।

=>
=>
loading...
Manish Srivastava