Sports

विराट की बैटिंग देखने स्टेडियम पहुंच गए डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग

एजबेस्टन। एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने छह विकेट पर 117 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम को जीत के लिए अभी भी 76 रन की दरकार है। इससे पहले शुक्रवार को मैच के तीसरे दिन कुल 14 विकेट गिरे, इसके अलावा मैदान के बाहर एक ऐसा मजेदार वाकया हुआ जिसे देखने वाला हर शख्स अपनी हंसी नहीं रोक पाया होगा।

दरअसल कोई दर्शक मैच में नॉर्थ कोरिया के लीडर किंम जोंग का कॉस्टयूम पहन कर आ गया। किंम जोंग का मास्क चेहरे पर लगाए और उन्हीं की तरह कपड़े पहने जब ये शख्स मैदान पर एंट्री मार रहा था तो पूरे स्टेडियम का ध्यान उसी पर था। किम जोंग का कॉस्ट्यूम पहने आए इस आदमी के हाथों में एक नकली का रॉकेट भी था। सभी लोग उसे देखकर हंस रहे थे।

किम जोंग के आने के थोड़ी ही देर बाद मैदान पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पहुंच गए। दरअसल कोई और व्यक्ति ट्रंप का कॉस्ट्यूम पहन आया और फिर एक तस्वीर सामने आई जिसमें ट्रंप और किम जोंग आपस में हाथ मिला रहे थे।

क्या है मामला

इंग्लैंड के दर्शकों का एक खास वर्ग है। ये ग्रुप अकसर मैचों के दौरान अलग-अलग तरह की वेशभूषा और खास तौर उन लोगों की तरह बनकर जाता है और स्टेडियम में मौजूद बाकी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता है। इसके अलावा इंग्लैंड में बार्मी आर्मी भी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH