City NewsUttar Pradeshलखनऊ

एनआईए दुनिया की सबसे काबिल जांच एजेंसी : राजनाथ

लखनऊ | केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन सोमवार को गोमती नगर में एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) के दफ्तर की नींव रखी। इस मौके पर एनआईए के मुख्य शरद कुमार भी मौजूद थे। एनआईए के दफ्तर की आधारशिला रखने के बाद राजनाथ ने कहा कि यह देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे काबिल जांच एजेंसी है।

लखनऊ के गोमतीनगर एक्सटेंशन के सेक्टर-7 में यह दफ्तर बन रहा है। यहां अफसरों और बाकी कर्मचारियों के रहने की भी सुविधा होगी। एनआईए का परिसर 25 एकड़ में फैला है। इसमें सोलर पैनल भी लगाए जाएंगे।

राजनाथ ने इस मौके पर कहा कि पिछले कुछ दिनों में आईएस देश के लिए एक बड़ा खतरा बनकर उभरा है, लेकिन देश के मुसलमान युवक इसके बहकावे में नहीं आएंगे। उन्होंने बताया, “एनआईए की साख देश ही नहीं, पूरी दुनिया में है। हम नक्सलवाद पर नियंत्रण कर चुके हैं और आतंकवाद पर भी जल्द ही नियंत्रण कर लेंगे। भारत की सीमाओं की सुरक्षा भी जरूरी है।” राजनाथ ने कहा, “लखनऊ में एनआईए का दफ्तर बनना गर्व की बात है, क्योंकि मैं सिर्फ देश का गृह मंत्री ही नहीं, लखनऊ का सांसद भी हूं।”

=>
=>
loading...