NationalTop Newsमुख्य समाचार

राज्यसभा उपसभापति चुनाव आज, जाने कौन है किस पर भारी?

राज्य सभा चुनाव

नई दिल्ली। राज्यसभा में उपसभापति चुनाव के लिए आज वोटिंग होगी. सत्ताधारी बीजेपी और विपक्ष एक बार फिर इस चुनाव में आमने-सामने होंगे। इस चुनाव में एनडीए की तरफ से जेडीयू के राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। हरिवंश नारायण सिंह पहली बार राज्यसभा के लिए चुनकर आए हैं।

राज्य सभा चुनाव

वहीं, कांग्रेस की तरफ से वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है। वर्तमान में 244 सांसदों वाली राज्यसभा में बहुमत के लिए 123 सांसदों का आंकड़ा चाहिए। फिलहाल एनडीए या कांग्रेस किसी के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है। ऐसे में सभी की निगाहें एआईएडीएमके, टीआरएस और बीजेडी पर टिकी हुई हैं।

जानें क्या है बहुमत का आंकड़ा?

राज्यसभा में वर्तमान में 244 सांसद ही वोट करने की स्थिति में हैं। ऐसे में किसी भी दल को जीतने के लिए 123 सीटें मिलनी जरूरी हो जाती हैं। वर्तमान में राज्यसभा में एनडीए के पास 109 सीटें हैं, जिनमें सबसे ज्यादा बीजेपी के पास 73 सीटें हैं। वहीं यूपीए के पास 114 सीटें हैं. जिनमें कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा 50 सीटें हैं।

=>
=>
loading...
Manish Srivastava