IANS News

‘न्यू एम्सटर्डम’ संवेदनशील मेडिकल ड्रामा है : अनुपम खेर

मुंबई, 10 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिकी ड्रामा सीरीज ‘न्यू एम्सटर्डम’ की शूटिंग कर रहे दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने इसे संवेदनशील मेडिकल ड्रामा बताया। अनुपम ने ट्वीट कर कहा, डॉक्टर के किरदार में कलाकार स्लो मोशन में अधिक आत्मविश्वासी लगते हैं। ‘न्यू एम्सटर्डम’ संवेदनशील मेडिकल ड्रामा है।

अमेरिका के सबसे पुराने सार्वजनिक अस्पताल बेलेव्यू से प्रेरित वेब सीरीज है, जिसमें रेयान एगॉल्ड ने डॉक्टर मैक्स गुडविन का किरदार निभाया है।

अनुपम और रेयान एगॉल्ड के अलावा श्रृंखला में जैनेट मोंटगोमेरी, जोको सिम्स और टेलर लाबिन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

=>
=>
loading...