NationalTop News

इन देशो में दिखाई देगा साल का आखिरी सूर्यग्रहण

सूर्य ग्रहण

नई दिल्ली। 27 जुलाई को सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण लगा था। अब 11 अगस्त 2018 यानी आज इस साल का तीसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा। यह सूर्य ग्रहण आंशिक होगा और भारत में दिखाई नहीं देगा।

सूर्य ग्रहण

इन देशो में दिखाई देगा सूर्य ग्रहण

आज शनिवार को खण्ड सूर्य ग्रहण लगेगा। किन्तु यह सूर्य ग्रहण भारत मे दिखाई नही देगा । यह सूर्य ग्रहण उत्तरी कनाडा, ग्रीन लैंड,आइसलैंड ,ब्रिटिश द्वीप समूह ,के दूरस्थ उत्तरी भाग रूस ,कजाकिस्तान ,मंगोलिया और चीन के अधिकतर भागो में दिखाई देगा। भारतीय मानक समय के अनुसार यह ग्रहण दिन में 1 बजकर 32 बजे से प्रारम्भ होगा । मध्य समय 03 बजकर 16 मिनट पर होगा तथा ग्रहण का पूर्ण समापन सायं 5 बजकर 1 मिनट पर होगा।

भारत और पड़ोसी देशों में इसका दर्शन नहीं होगा। चूंकि इसका दर्शन नहीं होगा, अतः सूतक आदि के नियम लागू नहीं होंगे। सूर्य के विशेष रूप से प्रभावित होने के कारण इसका असर राशियों पर होगा जो लगभग 15 दिनों तक बना रहेगा।

=>
=>
loading...
Manish Srivastava