City NewsTop NewsUttar Pradesh

देवरिया कांड: इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर हुई सुनवाई, योगी सरकार को कड़ी फटकार

इलाहाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को देवरिया सेल्टर होम मामले को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। जांच एजेंसी एसआईटी ने कोर्ट में प्रगति रिपोर्ट पेश की। इस दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाईं। कोर्ट ने सरकार से पूछा है राज्य में कौन से एनजीओ अच्छे हैं जहां लड़कियों को रखा जा सकता है। कोर्ट ने देवरिया की सभी एसएचओ को लेकर भी राज्य सरकार से जानकारी मांगी है।

मामले में स्त्री अधिकार संगठन ने याचिका दाखिल की थी। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ पद्मा सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए मांग की है कि सीबीआई जांच हाईकोर्ट की नगरानी में हो इसके साथ ही याचिका में कहा गया है कि यूपी के सभी शेल्टर हाउस को बेहतर सुविधाएं दी जाएं और अवैध रूप से चल रहे शेल्टर हाउस को बंद करने की मांग की गई है।

मामले में दाखिल जनहित याचिका की सुनवाई चीफ जस्टिस डी बी भोसले और जस्टिस यशवंत वर्मा की खंण्डपीठ कर रही है। 8 अगस्त को मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा था यौन शोषण के मामले में सीबीआई जांच की मॉनिटरिंग इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH