NationalTop News

JNU के छात्र उमर खालिद पर दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब के पास चली गोली, बाल-बाल बचे

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नेता उमर खालिद पर गोली चली है। हालांकि इस हमले में वह बाल-बाल बच गए हैं। बताया जा रहा है कि कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में खौफ से आजादी नाम के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उमर खालिद भी पहुंचे थे। वह कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर चाय पी रहे थे तभी वहां एक शख्स ने उन्हें निशाना बनाकर गोली चला दी। गनीमत रही कि वह इस हमले में बाल-बाल बच गए। जब तक लोग फायरिंग करने वाले शख्स को पकड़ पाते वह फरार हो चुका था।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उमर खालिद हमारे साथ थे। हम लोग एक चाय की दुकान पर खड़े थे। तभी सफेद शर्ट पहने एक व्यक्ति वहां पहुंचा। उसने उमर खालिद को धक्का दिया और उस पर गोली चला दी। धक्का दिए जाने से खालिद का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़े। इस वजह से वह बच गए और गोली उन्हें नहीं लगी। हमने हमलावर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान उसके हाथ से पिस्टल फिसलकर गिर गई और वह भाग निकला।

इस कार्यक्रम में ऐडवोकेट प्रशांत भूषण, आरजेडी राज्यसभा सांसद मनोज झा, प्रफेसर अपूर्वानंद, वरिष्ठ पत्रकार अमित सेन गुप्ता, पूर्व सांसद अली अनवर समेत अन्य लोग भी शामिल थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH