NationalTop News

इस वजह से नहीं होगा सोमनाथ चटर्जी का अंतिम संस्कार ?

सोमनाथ चटर्जी

कोलकाता। किडनी की बिमारी के कारण लोकसभा के पूर्व स्पीकर और माकपा के पूर्व नेता सोमनाथ चटर्जी का देहांत हो गया है। बता दें, तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था। सोमनाथ चटर्जी 10 बार लोकसभा के सांसद रहे हैं।

सोमनाथ चटर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सबसे पहले उनका पार्थिव शरीर कलकत्ता उच्च न्यायालय ले जाया जाएगा, जिसके साथ वह लंबे समय से जुड़े थे। इसके बाद पार्थिव शरीर राज्य विधानसभा में ले जाया जाएगा, जहां राज्य के सर्वोच्च सम्मान के तहत उन्हें बंदूकों की सलामी दी जाएगी। उन्होंने कहा, बाद में उनका पार्थिव शरीर उनके अवास पर लाया जाएगा और फिर एसएसकेएम अस्पताल ले जाया जाएगा।

सोमनाथ चटर्जी ने 2002 में अपना पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज को दान देने का संकल्प लिया था। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पूर्व नेता का आज बेलेव्यू क्लिनिक में निधन हो गया। उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद 7 अगस्त को यहां भर्ती कराया गया था। वह गुर्दे से संबंधित बीमारी से भी पीड़ित थे।

=>
=>
loading...
Manish Srivastava