IANS News

गजनी से 100 अफगान सैनिक लापता

काबुल, 13 अगस्त (आईएएनएस)| गजनी प्रांत से अफगान विशेष बल के करीब 100 सैनिक गायब हो गए। गजनी प्रांत में विशेष बल के जवान तालिबान आतंकवादियों से लड़ रहे हैं।

इस लड़ाई में अमेरिका, अफगान बलों की हवाई हमलों के जरिए मदद कर रहा है।

‘टोलो न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, लापता यूनिट के दस कर्मियों की हत्या कर दी गई है और 20 को अजरिस्तान जिले में जिंदा पाया गया है।

गजनी, काबुल से 125 किमी दक्षिण में है। गजनी शहर पर शुक्रवार तड़के सैकड़ों तालिबानियों ने हमला शुरू किया था। गजनी प्रांत की राजधानी चौथे दिन भी घेराबंदी में है।

राष्ट्रपति अशरफ गनी ने गजनी में और सैनिकों को भेजने का आदेश दिया है।

सैकड़ों तालिबानियों द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (अफगानिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसी) और प्रांतीय गवर्नर कार्यालय सहित महत्वपूर्ण सरकारी संस्थाओं पर हमला करने के बाद यह संघर्ष शुरू हुआ।

=>
=>
loading...