Regional

नीतीश : बिहार की पुलिस अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाये

nitish-kumarपटना | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राज्य के वरिष्ठ पुलिस अफसरों को अपराध पर काबू पाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एक अधिकारी ने बताया, “गृह विभाग के कामकाज और कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में नीतीश कुमार ने राज्य के पुलिस प्रमुख पी.के.ठाकुर और अन्य वरिष्ठ पुलिस अफसरों से राज्य में अपराध बढ़ने पर सवाल पूछे। इनसे पूछा कि इन अपराधों में शामिल लोग पकड़े क्यों नहीं जा रहे हैं।”अधिकारी ने कहा, “उन्होंने (नीतीश ने) अधिकारियों से अपराधियों के संगठित गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई करने और अन्य जरूरी कदम उठाने को कहा।”

नीतीश के नजदीकी अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री दरभंगा में शनिवार को दो इंजीनियरों की हत्या सहित अन्य आपराधिक मामलों के बढ़ने की खबरों से नाराज हैं।विपक्षी भाजपा ने राज्य में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के लिए नीतीश सरकार को निशाने पर लिया है और कहा है कि यह बिहार में ‘जंगल राज’ की मिसाल है।

=>
=>
loading...