SportsTop Newsमुख्य समाचार

तीसरे टेस्ट में भगवान भरोसे इंग्लैंड, कोई चमत्कार ही जीता सकता है मैच

विराट कोहली

नई  दिल्ली।  पहले दो टेस्ट में हार के बाद ऐसा लग रहा था टीम इंडिया इस सीरीज में पीछे हो जाएगी लेकिन विराट आर्मी ने ये दिखाया कि क्यों वो विश्व की नंबर एक क्रिकेट टीम है।

विराट कोहली

पहले हार्दिक पंड्या की बेहतरीन गेंदबाजी और फिर कप्तान कोहली का विराट शतक इस मैच पर टीम इंडिया ने अपनी पकड़ बना ली है और इंग्लैंड को 521 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है।

कोहली ने फिर किया कमाल

टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने 197 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 103 रन की पारी खेलने के अलावा चेतेश्वर पुजारा (72) के साथ तीसरे विकेट के लिए 113 और अजिंक्य रहाणे (29) के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी भी की, जिससे भारत ने सात विकेट पर 352 रन बनाने के बाद दूसरी पारी घोषित की।

हार्दिक पंड्या ने भी अंत में 52 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 52 रन की पारी खेली। इंग्लैंड ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक नौ ओवर में बिना विकेट गंवाए 23 रन बनाए।

=>
=>
loading...
Manish Srivastava