IANS News

एशियाई खेल (कुश्ती) : 87 किग्रा ग्रेकोरोमन के सेमीफाइनल में हारे हरप्रीत

जकार्ता, 22 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय पहलवान हरप्रीत सिंह को यहां 18वें एशियाई खेलों में बुधवार को पुरुषों की 87 किलोग्राम ग्रेकोरोमन स्पर्धा के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। हरप्रीत को 2014 में हुए एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और उज्बेकिस्तान के पहलवान रुस्तम असाकालोव ने टेक्निकल सुपरियोरिटी में 10-0 से हराया।

रुस्तम ने केवल 38 सेकेंड में ही हरप्रीत पटक कर पलटते हुए 10 अंक हासिल किए और फाइनल में प्रवेश किया।

ऐसे में हरप्रीत अब कांस्य पदक के लिए संघर्ष करेंगे।

=>
=>
loading...