IANS News

एशियाई खेल (वॉलीबॉल) : भारतीय महिला टीम लगातार पांचवां मैच हारी

जकार्ता, 27 अगस्त (आईएएनएस)| भारत की महिला वॉलीबॉल टीम को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में सोमवार को चीन के खिलाफ हुए पूल बी के अपने आखिरी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। चीन ने भारत को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराया। ग्रुप स्तर के मैचों में भारत की यह लगातार पांचवीं हार है।

भारतीय टीम शुरू से ही दबाव में नजर आई और पहले सेट को चीन ने 25-18 से जीता। चीन ने दूसरे सेट में भी आक्रामक खेल दिखाया और 25-19 से जीत दर्ज करते हुए 2-0 की बढ़त बना ली।

तीसरे सेट में भी भारतीय टीम वापसी नहीं कर पाई और विपक्षी टीम ने 25-9 के भारी अंतर से जीत करते हुए मैच को अपने नाम किया। भारत पांचों मैच हारकर पूल बी एक अंक के साथ आखिरी पायदान पर रहा।

=>
=>
loading...