NationalRegionalTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

उत्तर प्रदेश में बाढ़ ने मचाया कोहराम, अब तक 16 की मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश  में बाढ़ ने कई जिलों में कोहराम मचा दिया है।  प्रदेश के  ललितपुर  एवं  झांसी में यकायक  आई बाढ़ में फंसे लोगों को वायु सेना की मदद से बाहर निकाला गया।

सूबे  के राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि ललितपुर की तालबेहट तहसील में स्थित एक गांव अचानक भारी बारिश के कारण बाढ़ के पानी से घिर गया और वहां के छह निवासी फंस गए थे।  वायु सेना की टीम ने उन्हें सफलतापूर्वक बाहर निकाला।

आकाशीय बिजली ने भी मचाया कोहराम

बता दें ,कांठ थाना क्षेत्र  आकाशीय बिजली गिर गई। इस घटना में 24 वर्षीय मोहित नामक युवक के अलावा बबलू (05), अनमोल (10) तथा डबलू (11) की मौत हो गई है जबकि विपिन, रामकिशोर तथा एक अन्य लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया।

इसी थाना क्षेत्र के नबीपुर गांव में खेतों में बकरी चरा रही 11 वर्षीय वंदना एवं सिकंदरपुर गांव में अशोक (42) को भी खराब मौसम के बीच गिरी बिजली ने चपेट में ले लिया जिससे उनकी भी घटनास्थल पर मौत हो गई।

इस बीच, केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार जलभरण क्षेत्रों में व्यापक वर्षा की वजह से प्रदेश में गंगा, घाघरा, शारदा और रामगंगा समेत अनेक नदियां उफान पर हैं।

 

 

=>
=>
loading...
Manish Srivastava