SpiritualTop NewsUttar Pradesh

लखनऊ का इस्कॉन मंदिर हुआ कृष्णमय, भक्ति में लीन दिखे अखिलेश और रीता बहुगुणा जोशी समेत कई नेता

लखनऊ। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया गया। भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर जहां मथुरा से लेकर द्वारका तक मंदिरों में रौनक देखी गई, वहीं लखनऊ के इस्कॉन मंदिर में भी कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन हुआ भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्री कृष्ण के जन्म पर दूर-दूर से भक्त कन्हैया लाल के दर्शन और महाअभिषेक करने पहुंचे। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्रियों व अन्य नेताओं ने भी भगवान श्रीकष्ण का आर्शीवाद लिया।

लखनऊ इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण और राधारानी के दर्शन करने के बाद उत्तरप्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने आजकीखबर को बताया,” कृष्ण भगवान हर एक के ह्दय में हैं और कृष्ण-राधा लीला हम सभी के लिए बहुत महत्व रखती है। लखनऊ के इस्कॉन मंदिर ने बड़े ही भव्य तरीके से जन्माष्टमी का आयोजन किया। मैं सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देती हूं।” इस्कॉन मंदिर में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विजेताओं को पुरस्कृत करने के बाद यूपी कैबिनेट मंत्री स्वाति सिंह ने कहा,” जैसे कृष्ण भगवान हर जगह जाकर खुशियां बांटते थे, वैसे ही वो अपने जन्मदिन पर हम सभी को अपना आर्शीवाद दें।”

उत्तरप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्रियों के अलावा यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी अपने परिवार के साथ भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना करने इस्कॉन मंदिर, लखनऊ पहुंचे। इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने अखिलेश और डिंपल को चुन्नी पहनाई। इसके बाद दोनों ने मिलकर राधे-कृष्ण को दूध-दही से महाअभिषेक किया। लखनऊ के पूर्व आईजी एनके श्रीवास्तव ने कहा,” हमें श्री कृष्ण के विचारों को अपने जीवन में उतारना होगा, इससे हम स्वयं और हमारा समाज पहले से अधिक सुंदर होता जाएगा।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH