NationalRegionalTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचारलखनऊ

BREAKING: अखिलेश ने दिया शिवपाल को अल्टीमेटम, जल्द करेंगे पार्टी से निष्कासित

लखनऊ: 2019 लोकसभा चुनाव होने तक उत्तर प्रदेश की सियासत में कई बदलाव होने तय हैं। भाजपा से आर-पार की लड़ाई की रणनीति बना रहे अखिलेश यादव को एकबार फिर 2017 के विधानसभा चुनाव के पहले की तरह चाचा शिवपाल की बगावत का सामना करना पड़ रहा है।

 

सूत्रों के अनुसार, मुलायम सिंह के आवास पर अखिलेश और शिवपाल में सुलहनामे के लिए बैठक बुलाई गई थी। बैठक की शुरुआत में तो सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल थे। लेकिन बैठक शुरु होने के आधे घंटे बाद सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान और कोषाध्यक्ष संजय सेठ भी बैठक में पहुंच गए। सुलह की आखिरी कोशिश में शिवपाल यादव की शर्त मानकर उन्हें यूपी में सपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाने की बात मान ली गई थी।

जिस पर शिवपाल ने तर्क करते हुए कहा कि क्या गारंटी है कि आप लोग मुझे फिर नहीं निकालोगे? जिसके जवाब में शिवपाल ने एक और शर्त रखते हुए कहा कि पहले की तरह मुलायम सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दो और साथ ही मुझे प्रदेश अध्यक्ष बनाओ। 2022 में जीत मिलने पर हम मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ही बनाएंगे।

लेकिन शिवपाल की इस शर्त को सिरे से ही खारिज कर दिया गया। सूत्रों का कहना है कि खुद मुलायम सिंह यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से इंकार कर दिया और कहा कि शिवपाल अब आपको जो भी फैसला लेना है वो शुक्रवार तक लेकर हमें बता दो। वहीं सूत्रों का कहना है कि बैठक के बाद अखिलेश ने खुला अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर बात बन जाती है तो ठीक है। अगर ऐसा नहीं होता है तो पार्टी से निष्कासन का पत्र तैयार कराइए।

=>
=>
loading...
Manish Srivastava