InternationalSportsTop Newsमुख्य समाचार

भारत-इंग्लैंड टेस्ट शुरू होने से पहले आई दुखद खबर, इस दिग्गज खिलाड़ी का निधन

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच शुरू होने वाले आखिरी टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के लिए एक दुखद खबर आई है। पूर्व इंग्लैंड ऑलराउंडर एलन ओकमैन का निधन हो गया है। वह 88 वर्ष के थे। ओकमैन ने 1947 से 1968 तक ससेक्स के लिए कुल 22 साल तक क्रिकेट खेला। उन्होंने इंग्लैंड के लिए दो टेस्ट खेले है।

बता दें, जिस टेस्ट मैच में जिम लेकर ने एक ही पारी में 10 विकेट लेने का एक शानदार रिकॉर्ड बनाया था। उस मैच में एलन ओकमैन भी खेले थे। एलन ओकमैन ने इंग्लैंड की टीम के लिए 2 टेस्ट मैच खेले है। जिसमे वह 7.00 की औसत से मात्र 14 रन ही टीम के लिए बना पाये। हालाँकि, वह इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट के बहुत बड़े बल्लेबाज माने जाते थे।

उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के कुल 538 मैच खेले है। जिसमे उन्होंने 26.17 की औसत से 21800 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने कुल 22 शतक व 101 अर्धशतक लगाये। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुल 736 विकेट भी हासिल किये हुए है।

=>
=>
loading...
Manish Srivastava