City NewsUttar Pradesh

लखनऊ: गोमती नगर में पेट्रोल पंप ने पानी मिलाकर बेचा पेट्रोल, लोगों ने जमकर काटा बवाल

लखनऊ। लखनऊ के गोमती नगर के हुसड़िया चौराहा के नजदीक पेट्रोल पंप पर शनिवार को लोगों ने जमकर हंगामा काटा। लोगों का आरोप है कि पेट्रोल में पानी मिलाकर उन्हें दिया जा रहा है। कुछ लोग अपने हाथों में पेट्रोल भरी बोतल लेकर वहां पहुंचे थे।

उन्होंने पंप संचालक पर पानी मिला पेट्रोल बेचने व उससे वाहन खराब हो जाने का आरोप लगाया। बढ़ते हंगामे की सूचना पर पुलिस व सप्लाई से जुड़ी तेल कंपनी आईओसी समेत आपूर्ति व बाटमाप विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

अधिकारियों ने बताया कि तीन से चार वाहनों की टंकी में पेट्रोल संग पानी मिल जाने की शिकायत मिली है। बारिश के दौरान पम्प के मुख्य टैंक में पानी जाने का खतरा रहता है। शिकायत करने वाले वाहनों की टंकी साफ करा कर कंपनी ने अपनी तरफ से पेट्रोल भरवा दिया है।

कंपनी के अनुसार पेट्रोल पम्प की टंकी जमीन के नीचे होती है। इसके ढक्कन को अच्छी तरह से सील रखा जाता है। बावजूद इसके कभी कभार उसकी सुरक्षा परत कहीं से कट या हट जाने के कारण बारिश का पानी पेट्रोल में मिल जाता है। इस मामले में भी ऐसा ही हुआ हो सकता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH