RegionalTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचारलखनऊ

यूपी बोर्ड: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तिथि घोषित, जानिए क्या है पूरा शेडयूल?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 2019 में होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं की घोषणा कर दी है। अगले वर्ष ये परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू होंगी। बता दें, इन परीक्षाओं को 16 दिनों के अंदर ही समाप्त कर दिया जाएगा। परीक्षा का ऐलान करते हुए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के साथ जिला विद्यालय निरीक्षकों को परीक्षा की तैयारियां शुरू करने को कहा गया हैं।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार भी सराकर नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि ब्लैक लिस्टेड स्कूलों को किसी भी हालत में परीक्षा केंद्र ना बनाया जाए। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात करने।

परीक्षा कक्ष में बैक और फ्रंट कैमरा के साथ-साथ वॉइस रिकॉर्डर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को भी कहा गया है। इसके अलावा जिन विद्यालयों में पढ़ाई की रफ्तार धीमी है उन्हें चिन्हित कर आवश्यक कदम उठाया जाए, जिससे कि पाठ्यक्रम समय पर खत्म कराया जाए।

=>
=>
loading...
Manish Srivastava