NationalTop News

देश में पहली बार 90 रुपये के पार पंहुचा पेट्रोल, जानें जनवरी से सितंबर के बीच हुआ कितना इजाफा

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के विरोध में सोमवार को कांग्रेस समेत 20 अन्य विपक्षी दलों ने भारत बंद बुलाया था। लेकिन भारत बंद के अगले दिन ही पेट्रोल-डीज़ल के दाम एक बार फिर बढ़ गए। महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल मंगलवार को 33 पैसे महंगा होकर 90.33 रुपए हो गया। इसके साथ ही देश में पहली बार पेट्रोल 90 रुपये के पार पहुंच गया है।

मंगलवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीज़ल पर 14 पैसे बढ़े। इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल 80.87 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल 72.97 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल 15 पैसे बढ़कर 88.26 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया। वहीं 15 पैसे की बढ़ोतरी के साथ डीज़ल 77.47 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

साल 2018 में जनवरी-सितंबर तक तेल में काफी उछाल आया है। पेट्रोल की बात करें तो 1 जनवरी को पेट्रोल के दाम 69.97 रुपये प्रति लीटर थे जो 10 सितंबर को 80.73 रुपये प्रति लीटर हो गए। यानी इस बीच दामों में 10.36 रुपये प्रति लीटर का इज़ाफ़ा हुआ। इस दौरान पेट्रोल के दाम 15.37% बढ़े।

डीज़ल की बात करें तो 1 जनवरी को डीज़ल 59.70 रुपये प्रति लीटर था। जो 10 सितंबर को 72.83 रुपये प्रति लीटर हो गया यानी इस बीच डीज़ल के दाम प्रति लीटर 13.13 रुपये बढ़े जो 21.99% की बढ़त है। विशेषज्ञों का कहना है कि रुपये में गिरावट और अधिक उत्पाद शुल्क के कारण ईंधन की कीमतें बढ़ रही हैं। रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले अब तक सबसे ज्यादा गिरकर 72.67 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH