Sports

क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले 5 खिलाड़ी, नंबर 1 है सबका चहेता

नई दिल्ली। अगर क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज़ों का नाम लिया जाए तो सर डॉन ब्रैडमैन के बाद सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। कितने खिलाड़ी आए और चले गए लेकिन डॉन ब्रैडमैन और सचिन को कोई छू भी नहीं पाया। दोनों ने अकेले अपने दम पर अपनी टीमों को कई मैच जितवाए हैं। अगर बात सचिन की करें तो उन्होंने दो दशकों तक टीम को अपने कंधों पर उठाए रखा। सचिन के नाम सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच पाने का रिकार्ड भी है। सचिन ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 76 बार मैन ऑफ द मैच जीता है।

आइए आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है।

रिकी पोंटिंग: ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाज और सफल कप्तान रिकी पोंटिंग जिसके रहते हुए ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप खिताब भी जीता है। रिकी पोंटिंग ने अपने करियर में कुल 49 बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीता है।

कुमार संगकारा: श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कप्तान और विकेटकीपर कुमार संगकारा जिन्होंने अपने करियर में कुल 50 बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीता है। संगकारा क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वह श्रीलंका के सबसे सफल विकेटकीपर व कप्तान रहे है।

जैक केलिस: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक केलिस जिनकी गिनती दुनिया के महान ऑलराउंडर खिलाड़ियों में की जाती है। कैलिस ने अपने करियर में 57 बार मैन ऑफ द मैच जीता है।

सनथ जयसूर्या: श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सनत जयसूर्या जिनके रहते हुए श्रीलंकाई टीम काफी मजबूत थी। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 58 बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीता है।

सचिन तेंदुलकर: इस सूची में नंबर एक पर हैं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 76 बार मैन ऑफ द मैच जीता है।

 

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH