BusinessGadgetsScience & Tech.

whatsapp पर आए इस मैसेज को गलती से भी न करें क्लिक, वर्ना…

नई दिल्ली। सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के दुनियाभर में करोड़ों उपयोगकर्ता है। पिछले कुछ वर्षों में वॉट्सऐप बातचीत और कम्यूनिकेशन का महत्वपूर्ण जरिया बना है। अगर भारत की बात की जाए तो करीब 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ के भारत फेसबुक के स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप के लिए बड़ा मार्कट है इसलिए व्हाट्सएप लगातार अपने फीचर में बदलाव करता रहता है।

 

हालांकि जिस रफ़्तार से सोशल मीडिया का जाल देश में फैल रहा है उतनी ही स्पीड से साइबर क्राइम के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। अपने अक्सर देखा होगा कि आपके व्हाट्सऐप पर ऐसे संदेश आते हैं जिन्होंने खोलने से पहले कई बार सोचना पड़ता है।

दरअसल पिछले कुछ दिनों से कुछ लोग व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेज रहे हैं। इस मैसेज में एक फाइल होती है। अध‍िकतर समय में यह एक पीडीएफ फाइल होती है। इस पीडीएफ को खोलना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि इसे खोलते ही आपकी निजी और संवेदनशील जानकारी लीक हो सकती हैं। ऐसे में हमारी आपको यही सलाह है कि अगर ऐसा कोई मैसेज आपके व्हाट्सएप पर आए तो उसे बिल्कुल भी न खोलें।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH