City NewsUttar Pradesh

ईंट-भट्ठे पर बनाई जा रही थी अवैध शराब, गुस्साई महिलाओं ने जमकर की तोड़फोड़

मऊ। अवैध शराब के विरोध में मधुबन थाना क्षेत्र के सराय मेवागिरि गांव की महिलाओं का गुस्सा अचानक फूट पड़ा। अपने पतियों से नाराज महिलाओं ने शुक्रवार को एक ईंट भट्ठे पर धावा बोलकर वहां मौजूद अवैध शराब और उसे बनाने में सहायक उपकरणों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। भट्ठे पर अचानक पहुंची महिलाओं का गुस्सा देखकर वहां मौजूद सारे शराबी भाग खड़े हुए।

आपको बता दें कि मधुबन थाना क्षेत्र के ईंट भट्ठे पर कच्ची शराब का उत्पादन जोर-शोर से हो रहा था। जिसपर आबकारी विभाग और पुलिस नकेल कसने पर नाकाम साबित हो रही थी जिसके बाद महिलाओं का सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने झुंड में ईट-भट्ठे पर हमला कर दिया।

गौरतलब है कि अवैध शराब के सेवन के बाद इस गांव के पुरुष नशे में धुत होकर घर की महिलाओं और बच्चों से मारपीट किया करते थे। साथ ही अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा भी कच्ची शराब के लिए खर्च कर दिया करते थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH