RegionalTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचारलखनऊ

यूपी पुलिस ने शुरू की योजना, अब घर बैठे करें FIR

सूबे की यूपी पुलिस डायल 100 के बाद अब डायल-एफआईआर योजना शुरू करने जा रही है। अब लोगों को एफआईआर दर्ज कराने थाने नहीं जाना पड़ेगा। बता दें, पुलिस को इसके लिए 22,000 नए आईपैड पर मिलेंगे। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस की आपात सेवा DAIL-100 पर औसतन रोजाना 20 हजार शिकायतें दर्ज होती हैं। लेकिन कई बार उनकी एफआईआर दर्ज नहीं हो पाती है। इसे बदलने के लिए हमने इस नई सेवा को शुरू किया है।

ओपी सिंह ने बताया कि ,यूपी 100 नंबर पर की जाने वाली शिकायतें कुछ खास श्रेणी की होती है जैसे कि वाहन चोरी, फोन चोरी आदि। अब ऐसे अपराधों के लिए कोई भी आपात नंबर डायल कर सकता है और फोन पर एफआईआर दर्ज करा सकता है। यह नियमित एफआईआर की तरह होगी और लोगों को मामला दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने आने की जरुरत नहीं होगी।

उन्होंने बताया कि गाजियाबाद में इस पर दो महीने के लिए आयोजित की गई पायलट परियोजना सफल रही।इसके अलावा पुलिस महानिदेशक ने बताया कि, पुलिस ने अपराधियों के डाटाबेस का एक डोजियर तैयार किया है। जिसकी मदद से मामला शीघ्र सुलझाने में मदद मिलेगी क्योंकि संदिग्धों की पहचान तेजी से की जा सकेगी। डीजीपी ने बताया कि, इसके अलावा यूपी पुलिस आतंकवाद रोधी और प्रतिक्रिया नेटवर्क का भी विस्तार कर रही है। इसके लिए विशेष हुनर वाले 100 से ज्यादा नए कमांडो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दस्ते में महिलाओं को शामिल किया गया है।

=>
=>
loading...
Manish Srivastava