IANS News

विजय हजारे ट्रॉफी : सर्विसेस की जीत, असम, हरियाणा के मैच रद्द

चेन्नई, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| सर्विसेस ने वीजेडी प्रणाली के माध्यम से बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-सी के मैच में त्रिपुरा को सात विकेट से हरा दिया। एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में त्रिपुरा ने 38.4 ओवरों में अपने सभी विकेट गंवाकर 118 रन बनाए। वहीं सर्विसेस ने अपनी पारी में तीन विकेट पर 108 रन बना लिए थे तभी वीजेडी प्रणाली के लागू होने से मैच अपने नाम कर लिया।

इस मैच में त्रिपुरा के लिए बिशाल घोष ने सबसे अधिक 21 रन बनाए। इसके अलावा, हरमीत सिंह ने 19 रनों का योगदान दिया।

सर्विसेस के लिए इस पारी में दिवेश पठानिया ने तीन विकेट लिए, वहीं वरुण चौधरी और अभिषेक तिवारी को दो-दो सफलताएं मिली। अर्जुन शर्मा और नितिन तंवर को एक-एक विकेट मिले।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सर्विसेस के लिए आर.के. सिंह (48) और कप्तान रजत पलिवल (21) की अच्छी पारियां खेलीं।

त्रिपुरा के लिए राणा दत्ता ने दो विकेट लिए। नीलांबुज वत्स को एक सफलता मिली।

ग्रुप-सी में असम और गुजरात तथा हरियाणा और झारखंड के बीच होने वाले मैच बिना गेंद फेंके रद्द हो गए।

=>
=>
loading...