RegionalTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

यूपी पुलिस ने फिर किया शर्मसार, डायल 100 की गाड़ी धुलवा कराई बाल मजदूरी

बाल मजदूरी एक अभिशाप है। किसी भी बच्चे से उसके या उसकी बाल्यकाल के दौरान पैसों या अन्य किसी लोभ के बदले कैसे कोई काम करवा सकता है। बाल श्रम पूरी तरह गैर कानूनी है लेकिन अगर कानून के रखवाले ही ऐसा करे तो समाज में क्या संदेश जाएगा।

ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का है। जहां डायल 100 की गाड़ी एक छोटे बच्चे से धुलवाया जा रहा था। किसी चलते राहगीर ने उसकी फोटो ले ली और वायरल कर दिया। गौरतलब है कि यूपी पुलिस हर दिन कोई ना कोई कारनामा करती रहती हैं। घटना रुधौली थाने में तैनात डायल 100 की गाड़ी की है।

अभी कूछ दिन पहले यूपी पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें शुरुआत में पांच लोग डांस करते नजर आ रहे हैं। इन पांचों युवकों में से दो ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी। यूपी पुलिस ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो उत्तर प्रदेश के औरैया का है और दोनों पुलिसवाले डांस करते समय ड्यूटी पर थे।

 

=>
=>
loading...
Manish Srivastava