IANS News

विजय हजारे ट्रॉफी : नागालैंड ने सिक्किम को 7 विकेट से हराया

वडोदरा, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| केबी पवन के नाबाद 83 रनों की मदद से नागालैंड ने विजय हजारे ट्रॉफी राउंड-4 के प्लेट मैच में रविवार को सिक्किम को सात विकेट से हरा दिया।

यहां मोती बाग स्टेडियम में नागालैंड ने पहले गेंदबाजी करते हुए सिक्किम को 49 ओवर में 121 रन पर ऑलआउट कर दिया और फिर 26.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। पवन ने 91 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्के लगाए।

राउंड-4 में ही अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर के बीच होने वाला मैच टॉस हुए बिना रद्द हो गया। ठीक इसी तरह मिजोरम और पुडुचेरी के बीच होने वाला मैच भी टॉस किए बिना रद्द हो गया।

=>
=>
loading...