Top NewsUttar Pradesh

लखनऊ शूटआउट: आरोपी सिपाही की पत्नी के खाते में जमा हुए 5 लाख रु

नई दिल्ली। यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर इलाके में जिस यूपी पुलिस के सिपाही पर एपल कंपनी के मैनेजर की हत्या का आरोप लगा है उसी की पत्नी राखी के खाते में मात्र 48 घंटे के अंदर ही 5 लाख रु जमा हो गए हैं। पांच सौ व एक-एक हजार रुपये कई बार में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए खाते में आए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये रुपये आरोपी के साथी पुलिस‍कर्मी केस में उसकी मदद के लिए जमा करा रहे हैं।

तीन दिन पहले राखी मलिक के खाते में सिर्फ 333 रुपये थे, 114 रुपये का ब्याज मिला था और खाते में सिर्फ और सिर्फ 447 रुपये बैलेंस था लेकिन इसके बाद खाते में पैसों की बारिश होने लग गई। 29 तारीख को प्रशांत चौधरी को जेल हुई और 30 तारीख को पहली बार कोई 1000 रुपये खाते में डाला। 30 तारीख को ही दो घंटे में 33 हजार रुपये हो गए और इसी दिन शाम पांच बजे तक आंकड़ा एक लाख तक पहुंच गया। 1 अक्टूबर को भी ये सिलसिला चलता ही चला गया। आंकड़ा पांच लाख को पार कर गया। कोई पांच सौ रुपये भेज रहा है, कोई 201 रुपये भेज रहा है और कोई 100 रुपये।

किसी ने 50 रुपये भेजकर ये दिखाने की कोशिश की राखी हम तुम्हारे साथ है। देखते ही देखते राखी के अकाउंट में बहार आ गई और जब एक अक्टूबर को बैंक स्टेटमेंट निकाला गया तो पता चला कि खाते में पांच लाख 28 हजार रुपये है। सिर्फ 48 घंटे में सौ से लाखों रुपये बैंक बैलेंस हो गया। प्रशांत चौधरी पर उत्तर प्रदेश के सिपाहियों ने मुहिम छेड़ रखी है। टारगेट दिया गया है पांच करोड़ का। बाकायदा अकाउंट नंबर है और IFSC कोड दिया गया है। फेसबुक पर लिखा गया है कि प्रशांत चौधरी की पत्नी को केस लड़ने के लिए मदद करें।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH