NationalTop News

बागपत में भारतीय वायुसेना का विमान हुआ क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

भारतीय वायुसेना का एक विमान उत्तर प्रदेश के बागपत में क्रैश हो गया है। इसमें दो पायलट सवार थे। दोनों पायलट सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि इस विमान ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी थी, लेकिन बागपत में ये विमान क्रैश हो गया। विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।

सेना की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया है कि विमान डेली रूटीन की तरह उड़ान भरी थी लेकिन कुछ दिक्‍कत आने के बाद उसे बागपत में उतारा गया। दोनों पायलट सुरक्षित है और मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस मामले की जांच कर्नल स्‍तर का अधिकारी करेगा।

मौके पर पहुंच एसपी शैलेश कुमार पांडेय भी फोर्स के साथ छानबीन शुरू कर दी। एसपी का कहना है कि रंछाड़ गांव में टू-सीटर माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट गिरते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। किसी तरह का जान का नुकसान नहीं हुआ है। पता लगाया जा रहा है कि क्रैश का कारण क्या हो सकता है।

=>
=>
loading...