NationalTop News

पुराने क्राइम शो के एंकर सुहैब इलियासी हुए पत्नी की हत्या के मामले में बरी

पूर्व टीवी एंकर और प्रोड्यूसर सुहैब इलियासी अपनी पत्नी की हत्या के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने निचली अदालत का फैसला पटलते हुए  सुहैब इलियासी को बरी कर दिया है।

बता दें, दिसंबर 2017 में एक स्थानीय अदालत ने सुहैब को पत्नी की हत्या का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। जस्टिस एस मुरलीधर और विनोद गोयल की एक खंडपीठ ने इलियासी की अपील पर सुनवाई करने के बाद ये फैसला सुनाया।

आपको बता दें, 10 जनवरी 2000 को अंजू की रहस्यमय हालत में मौत हो गई थी। सुहैब पर पत्नी अंजू की हत्या का आरोप था। अंजू के घरवालों ने इलियासी पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था। ये हत्या साबित हुआ और 20 दिसंबर 2017 को दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने सुहेब इलियासी को पत्नी की हत्या का दोषी पाते हुए उम्रकैद की सज़ा सुनाई।

गौरतलब हैं कि सुहैब इलिहासी को 90 के दशक में भारत में टेलीविजन पर क्राइम बेस्ड रिएलिटी शो  ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ की शुरूआत करने वाले के तौर पर जाना जाता है।

=>
=>
loading...