Top NewsUttar Pradesh

सीएसजेएमयू हॉस्टल के खाने में निकले कीड़े, प्रबंधन के खिलाफ उतरे छात्र

कानपुर। कानपुर में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में देर रात हॉस्टल नंबर 4 के मेस के खाने में कीड़ा निकलने के बाद जमकर हंगामा हुआ। भड़के छात्रों में कुलपति के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए यूनिवर्सिटी परिसर में बवाल करना शुरू कर दिया।

छात्रों ने बैनर-पोस्टरों के जरिए यूनिवर्सिटी कुलपति व प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए छात्राओं ने भी खराब खाना दिए जाने का आरोप लगाया। यही नहीं रोस्टर के तहत दिए जाने वाले खाने में अक्सर ऐसी गड़बड़ी का आरोप मेस के कर्मचारियों व वार्डन पर लगाया।

छात्रों का कहना है कि जब तक हमें अच्छा खाना नहीं मिलेगा तब तक हम इसी तरह से विरोध करते रहेंगे। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी प्रबंधन व कुलपति ने सुध नहीं ली। छात्र- छात्राएं स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने पर मेस कर्मचारियों व जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग को लेकर अड़े हुए हैं और प्रदर्शन जारी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH