IANS News

नेस्ले इंडिया का ट्रक दिल्ली-एनसीआर में घूम-घूमकर उपलब्ध कराएगा नाश्ता

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| नेस्ले इंडिया ने दिल्ली-एनसीआर में अपनी अनूठी पहली ‘ऑल डे ब्रेकफास्ट’ शुरू करने की घोषणा की है। इस पहल में कंपनी का ट्रक घूम-घूम कर लोगों को खाने-पीने की जीचें उपलब्ध कराएगा। कंपनी प्रयोग के तौर पर यह पहल करने जा रही है। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ब्रेकफास्ट ट्रक सुबह नौ बजे से शाम को सात बजे तक दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न स्थानों का सफर करेगा।

कंपनी ने कहा कि ‘ऑल डे ब्रेकफास्ट’ ट्रक भारतीय ग्राहकों को सेहतमंद और स्वादिष्ट नाश्ता उपलब्ध कराने के वादे को आगे बढ़ा रहा है। इस ट्रक द्वारा नए लांच किए गए ब्रेकफास्ट सीरियल रेंज के उत्पादों, नेसप्लस और कई अन्य ब्रांड जैसे ग्रेको, नेस्कैफे, नेस्ले मिल्क, मैगी नूडल्स, मैगी डिप्स और मिलो के उत्पादों को भी पेश किया जाएगा।

नेस्ले इंडिया के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश नारायणन ने कहा, “नेस्ले इंडिया के ‘ऑल डे ब्रेकफास्ट’ ट्रक के लांच के साथ हम दिल्ली एनसीआर में अपने ग्राहकों को पोषण से भरपूर एवं स्वादिष्ट नाश्ता उपलब्ध कराने में सक्षम हो पाएंगे।”

 

=>
=>
loading...