Entertainment

कोलकाता फिल्म महोत्सव में जमीनी मुद्दों पर जोर

kff_newकोलकाता | कोलकाता पीपुल्स फिल्म फेस्टिवल (केपीएफएफ) की शुरुआत यहां 22 जनवरी, 2016 को होगी। इस समारोह में कई जमीनी मुद्दों को उजागर किया जाएगा। आयोजकों ने मंगलवार को बताया कि इस महोत्सव में निर्देशक दीपा धनराज भी प्रस्तुति देंगी। यह फिल्म महोत्सव प्रतिरोधी सिनेमा आंदोलन का हिस्सा होगा। पश्चिम बंगाल स्थित फिल्म सोसाइटी, पीपुल्स फिल्म कलेक्टिव के इस फिल्म महोत्सव में प्रवेश निशुल्क होगा। केपीएफएफ जनता द्वारा वित्त पोषित एक आयोजन है।

दीपा धनराज कार्यक्रम में प्रमुख भाषण देंगी। इसके साथ ‘क्या हुआ इस शहर को?’ और ‘द एडवोकेट’ सहित चार वृत्तचित्रों की इस कार्यक्रम में प्रस्तुति होगी।कार्यक्रम के अन्य विषयों में जमीन और श्रमिक मुद्दे, हिंसा, स्मृति एवं न्याय, युवा वयस्क से संबंधित विषय शामिल होंगे। इसके साथ ही तीन फिल्में ‘कोर्ट’, ‘मोर ठेंगड़ी’ और ‘चौथी कोट’ इसका हिस्सा होंगी। वहीं विवादास्पद वृत्तचित्र ‘कास्ट ऑन मेनू कार्ड’ भी समारोह का एक अन्य आकर्षण होगा। अतिथि वक्ताओं में इफात फातिमा, अजय टीजी, सुबाश्री कृष्णन, मेघनाथ, तरुण मिश्रा जैसे सामाजिक कार्यकर्ता और निर्देशक शामिल होंगे। यह कार्यक्रम जोगेश माइम अकादमी में 24 जनवरी तक चलेगा।

=>
=>
loading...