National

राज्यसभा में फिर नोटबंदी पर हंगामा, कार्यवाही बाधित

नई दिल्ली, संसद, राज्यसभा, नोटबंदीRAJYA SABHA

 

 नई दिल्ली, संसद, राज्यसभा, नोटबंदी
RAJYA SABHA

नई दिल्ली| संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में सोमवार को सदस्यों ने एक बार फिर नोटबंदी का मुद्दा उठाया और जमकर हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा की कार्यवाही रविवार को हुए कानपुर रेल हादसे में जान गंवाने वाले 130 यात्रियों को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुई। इसके तुरंत बाद विपक्षी दलों के सदस्यों ने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद एटीएम बूथों के बाहर कतार में खड़े लोगों की मौत पर भी शोक जताने की मांग की।

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सदस्य सीताराम येचुरी ने सवाल किया, “यदि रेल दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक जताया जा सकता है तो नोटबंदी के बाद एटीएम के बाहर कतार में लगे लोगों की मौत पर शोक क्यों नहीं व्यक्त किया जा सकता?”

सदन में जारी हंगामे को देखते हुए उपसभापति पी.जे.कुरियन ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

=>
=>
loading...