Sports

इस चैम्पियन क्रिकेटर ने रोते-रोते क्रिकेट को कहा अलविदा, क्रिकेट जगत स्तब्ध

सांता क्रूज। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि ब्रावो दुनियाभर में खेली जाने वाली टी 20 लीग में खेलना जारी रखेंगे।

ब्रावो ने कहा, “मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से आधिकारिक रूप से संन्यास ले लिया है। 14 साल पहले मैंने वेस्टइंडीज के लिए इंटरनेश्नल क्रिकेट में डेब्यू किया था और मुझे अब भी वह पल याद है, जब मुझे मरून कैप मिली थी।” ब्रावो ने कहा, “साल 2004 में जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर मुझे यह मरून कैप मिली थी। उस वक्त जो जुनून और प्रेरणा मुझे मिली, वह इतने साल के करियर के दौरान मेरे साथ रही।”

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि वह भी अन्य खिलाड़ियों की तरह युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने का मौका दें। 35 वर्षीय ब्रावो ने 2004 में पदार्पण के बाद 40 टेस्ट मैच, 164 वनडे और 66 टी-20 मैच खेले। पिछली बार दो साल पहले उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था, जो पाकिस्तान के खिलाफ था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH