RegionalTop News

‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के दीदार के लिए हो जाइए तैयार, ये हैं टिकट रेट

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति अपनी ऊंचाई को लेकर इतिहास रचने जा रही है। इसकी ऊंचाई 522 फिट यानी 182 मीटर है। बुधवार को पीएम मोदी दुनिया की सबसे ऊंची इस प्रतिमा का उद्घाटन करने जा रहे हैं। लेकिन क्या उद्घाटन के बाद आम आदमी इस मूर्ति तक पहुंच सकेगा। आप सोच रहे होगें कि हम ऐसा क्यों बोल रहे हैं ? ऐसा इसलिए बोल रहे हैं कि क्योंकि इस मूर्ति की ऊंचाई की तरह ही मूर्ति को देखने का रेट भी ऊंचा हैं। आइए जानते हैं आखिर इसका टिकट कितने में है…

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

दरअसल, इस मूर्ति में दो लिफ्ट लगी है, जो मूर्ति में सरदार पटेल के सीने तक जाती है और वहां से सरदार सरोवर बांध का नजारा और गैलरी देखने को मिलती है। हो सकता हैं कि गैलरी में जाना और नजारा देखना आम आदमी कि जेब पर भारी पड़ें।

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

अगर आप ऑनलाइन बुकिंग करवा चाहते हैं। तो आप www.soutickets.in पर जाकर टिकट भी बुक करवा सकते है। अब आपको बताते हैं कि यहां टिकट की दो कैटेगरी बनाई गई है, जिसमें एक गैलरी देखने और एक बिना गैलरी वाली टिकट है।

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

अगर आप गैलरी, म्यूजियम और वैली ऑफ फ्लावर में जाना चाहते हैं तो पूरा नजारा देखना चाहते हैं तो तीन साल के बच्चों से लेकर व्यस्क तक 350 रुपए की टिकट लेनी होगी और 30 रुपए बस के देने होंगे। मतलब एक आदमी का खर्चा 380 रुपए होगा।

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

बता दें कि 120 रुपए की टिकट में आप मूर्ति के पास तक जा सकते हैं, लेकिन ऊपर नहीं जा पाएंगे। हालांकि इस टिकट में आप वहां के म्यूजियम और वैली ऑफ फ्लॉवर देख सकेंगे।

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

गौरतलब है कि यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है, जिसके आगे अमेरिकी की स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी भी कम है। इसमें करीब 3000 करोड़ रुपए का खर्चा हुआ है।

PHOTOS: 

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE
IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE
IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE
IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE
=>
=>
loading...