IANS News

शाहरुख ने एक बार फिर सलमान की तारीफ की

मुंबई, 3 नवंबर (आईएएनएस)| बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा कि वह अपनी फिल्म ‘जीरो’ में सलमान खान द्वारा कैमियो करने को लेकर बहुत ही भावुक हो गए थे। ‘जीरो’ का ट्रेलर शुक्रवार को शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर रिलीज हुआ था।

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जब शाहरुख से पूछा गया कि सलमान फिल्म से कैसे जुड़े तो उन्होंने कहा, “आनंद (निर्देशक एल.राय) ने कुछ समय पहले कटरीना कैफ से इस फिल्म के बारे में बात की थी और उस समय सलमान ने भी इस कहानी के बारे में सुना। इसके बाद सलमान ने फोन कर बताया कि उन्होंने कहानी सुनी है। संयोग यह था कि आखिर में मैंने फिल्म को हां कह दी और फिर उन्होंने कहा कि वह एक गीत के जरिए इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे। यह बहुत सम्मान और प्यार भरा फैसला था।”

फिल्म में अनुष्का शर्मा, कटरीना कैफ शामिल हैं। ‘जीरो’ की यह तिकड़ी इससे पहले यश चोपड़ा की फिल्म ‘जब तक है जान’ में नजर आ चुकी है। फिल्म में शाहरुख एक बौने के किरदार में हैं

फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

 

=>
=>
loading...