Regional

ये है दुनिया का सबसे लंबा पुलिस वाला, सेल्फी लेने के लिए लगती है लाइन

नई दिल्ली। पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल जगदीप सिंह जिधर से गुजरते हैं उधर उनके साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग जाती है। अपराधी तो उन्हें दूर से देखते ही खिंसक लेते हैं। जगदीप दुनिया के सबसे लंबे पुलिस कर्मचारी हैं, जो अमृतसर से हैं। लंबाई के साथ ही इनका शरीर भी काफी मजबूत है।

जगदीप की लंबाई 7 फीट छह इंच है। वह रेसलर ग्रेट खली से भी पांच इंच ज्यादा लंबे हैं। खली की लंबाई 7 फीट 1 इंच है। 35 वर्षीय जगदीप सिंह पिछले 18 वर्षों से पंजाब आर्म्ड पुलिस में बतौर हेडकांस्टेबल कार्यरत हैं।

पुलिस के अलावा वो फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी मशहूर हैं। फिल्म ‘रंग दे बसंती’, ‘हेराफेरी’, ‘तीन थे भाई’ और ‘वेलकम न्यूयॉर्क’ में काम कर चुके हैं।

जगदीप की लंबाई के साथ-साथ उनके जूते का नंबर भी औरों से अलग है। उन्हें 19 नंबर का जूता लगता है जिसे उन्हें विदेश से मंगवाना पड़ता है। वहीं, उनका वजन 190 किलो है।

मालूम हो कि सबसे लंबे पुलिस कर्मी के रूप में हरियाणा के सात फुट चार इंच लंबे राजेश मशहूर थे, लेकिन पंजाब पुलिस से जुड़ने के बाद यह रिकॉर्ड जगदीप के नाम आ गया। उनकी लंबाई 7 फीट छह इंच है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH