IANS News

बिहार : ट्रक, स्कॉर्पियो की टक्कर में 2 मरे, 7 घायल

सीतामढ़ी, 5 नवंबर (आईएएनएस)| बिहार के सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, एक स्कॉर्पियो पर सवार होकर नौ लोग सोनबरसा से पटना जा रहे थे, तभी सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर सड़क पर टकोर गांव के पास सुबह विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए।

रून्नीसैदपुर के थाना प्रभारी गोरख राम ने बताया कि मृतकों की पहचान फतेहपुर गांव निवासी राम प्रवेश चौधरी और रियाज अख्तर के रूप में की गई है।

घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मुजफ्फरपुर श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) भेज दिया गया है।

घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

 

=>
=>
loading...