International

पेरिस आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड का साथी ढेर : पेंटागन

externalवाशिंगटन । सीरिया निवासी कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का एक सरगना एक हवाई हमले में मारा गया। सरगना पेरिस में हुए आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड अब्देलहामिद अबौद के सीधे संपर्क में था। इस्लामिक स्टेट के खिलाफ चला रहे अमेरिका के सैन्य अभियान के प्रवक्ता कर्नल स्टीव वारेन ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि 24 दिसंबर के हवाई हमले में आईएस सरगना शैरेफ अल मौदन मारा गया।

वारेन ने कहा कि अल मौदन पश्चिम के खिलाफ हमले करने की साजिश रचने में सक्रिय था। उन्होंने संकल्प लिया कि सैन्य गठबंधन अमेरिका व इसके सहयोगियों के खिलाफ हमले करने के लिए प्रेरित कर रहे आईएस आतंकवादियों की धरपकड़ करेगा। वारेन ने कहा कि जब तक आईएस के लिए बाहरी हमलों की योजना बनाने वाले सक्रिय हैं, तब तक अमेरिका उनकी धरपकड़ करेगा और उन्हें मारेगा। पेंटागन की ओर से कहा गया कि इस माह अमेरिका-नीत-गठबंधन की ओर से किए गए हवाई हमलों में 10 आईएस आतंकवादी मारे गए। इराक के सुरक्षाबलों ने सोमवार को इराक के पश्चिमी अनबर प्रांत की राजधानी रमादी को आईएस के चंगुल से मुक्त कराने व वापस अपने नियंत्रण में लेने की घोषणा की।

=>
=>
loading...